जलालगढ़. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष अष्टमी को गोपाष्टमी का पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया. बुधवार को राधे किशन गौशाला में धूमधाम से पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मारवाड़ी समाज की महिलाएं एकत्रित होकर गाय की पूजा की. गोपाष्टमी को लेकर मारवाड़ी समाज की महिलाएं गाय को नहला कर उसे तिलक लगाया. गाय को चुनरी ओढ़ाकर जल, रोली, मोली, सिंदूर, अक्षत, दूर्वा व फूल से पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान महिलाओं ने गाय को घास, गुड़, जलेबी, दाल खिलायी. इसके बाद सभी श्रद्धालु गाय की परिक्रमा कर अपने परिवार व समाज के लिये सुख, समृद्धि तथा शांति की कामनाएं की. मौके पर आरएसएस के सतीश मांडीवाल ने बताया कि गाय हमारी संस्कृति के आधार पर जगत माता मानी गयी है. मौके पर राधे किशन गौशाला के सदस्य सहित स्थानीय समाजसेवी पूजन उत्सव में भाग लेने पहुंची. दर्जनों महिला श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

