7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम विवाह के डेढ़ साल बाद विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान

डगरूआ थाना

पूर्णिया. डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हारिया गांव में एक 23 वर्षीया विवाहिता ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. मृतका सचिन रॉय की पत्नी सुमिता देवी बताया गया है. घटना सोमवार की रात हुई. मृतका के पति सचिन रॉय जब शौच के लिए घर से बाहर गये तो इसी सूनेपन का फायदा उठाकर सुमिता ने गले में फंदा लगाकर झूल गई. जब सचिन घर लौटे तो पत्नी को फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गये. आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डगरूआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक मृतका के परिजनों की तरफ से आवेदन नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. सचिन और सुमिता की मुंबई में हुई थी मुलाकात मृतका की सास रानी देवी ने बताया कि सुमिता की यह दूसरी शादी थी. सचिन और सुमिता की मुलाकात मुंबई में हुई थी, जहां दोनों मजदूरी का काम करते थे. वहीं दोनों में प्यार हुआ और करीब डेढ़ साल पहले दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों अपने गांव कन्हारिया आकर रहने लगे. मृतका से एक छोटी बेटी भी है. बहरहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि सुमिता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. हैरत की बात यह है कि ससुराल वालों को मृतका के मायके का सही पता तक नहीं मालूम है, इससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है. घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel