11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि काॅलेज के छात्रों को दिए गये व्यक्तित्व विकास के कई टिप्स

योगा प्रोटोकॉल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

योगा प्रोटोकॉल, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

पूर्णिया. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि महाविद्यालय के साहित्यिक एवं वाद विवाद परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में तमाम छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभायी. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास को लेकर कई अहम टिप्स दिए गये. इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. पारस नाथ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बदलते परिवेश में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास मे बहुत ही सहयोग मिलता है. इस बात का अहसास छात्रों को तब होता है जब वे छात्र,छात्राएं किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते है और साक्षात्कार में भाग लेते हैं. प्राचार्य डा. पारसनाथ ने छात्रों को इस तरह के खेलकूद, योगा, एनएसएस, एनसीसी, सांस्कृतिक एवं वाद विवाद इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में दिलचस्पी के साथ भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता का विषय स्वयं एवं समाज में योग का महत्व था. निर्णायक समिति के फैसले के आलोक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिएकुल तीन-तीन प्रतिभागियो का चयन किया गया. इसमें क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए खुर्शीदआलम, मिलन कुमार सिंह एवं हिमांशु सिंह चयनित हुए. इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रियांशु सिंह, अभिषेक कुमार एवं मरियम फातमा का चयन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारके लिए नितिन राज, विवेकानंद साव एवं राजकिशोर कुमार का चयन किया गया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ. जर्नादन प्रसाद, डॉ पंकज कुमार यादव, डॉ अनिल कुमार, डॉ आरके साह, डॉ मणिभूषण ठाकुर, डॉ. विकास कुमार, गजेन्द्र मंडल, मो. लियाकत आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया.

फोटो. 22 पूर्णिया 15- प्रतियोगिता में पुरस्कृत प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel