9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुश्कीबाग सब्जी मंडी में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी में युवक घायल

शहर के खुश्कीबाग हाट में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया.

पूर्णिया. शहर के खुश्कीबाग हाट में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. युवक को दाहिने पैर के घुटने के पास दो गोली लगी है. घायल युवक को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना सोमवार को 10.30 बजे दिन में सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग ओवरब्रिज के नीचे हुई. गोली से घायल युवक सूरज कुमार (19 वर्ष) खुश्कीबाग नागेश्वर बाग निवासी महेश्वर पुरी का पुत्र है. सूचना के बाद सदर थाना एवं कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल की. सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सब्जी मंडी को लेकर दो पक्षों में चल रही थी अदावत

नागेश्वर बाग निवासी निकेश कुमार महतो उर्फ पोलु हाल ही में आदि शक्ति नाम का एक संगठन बनाया है, जिसमें दर्जनों युवकों को सदस्य बनाया गया है. निकेश कुमार महतो ने बताया कि खुश्कीबाग सब्जी मंडी में वहीं के कुछ रहनेवाले चुनिंदा लोग सब्जी किसानों से रंगदारी वसूल करते हैं. रंगदारी नहीं देने पर वे लोग अपने सहयोगियों के साथ किसानों के साथ मारपीट करते हैं. रविवार को भी सब्जी बेचने वाले किसानों के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की तो उनके द्वारा इस मामले में पहल कर गलत का विरोध किया गया. इसी बात पर उनलोगों ने सोमवार की सुबह एक ने पहले उन्हें फोन पर गाली गलौज की और फिर करीब दो सौ लोगों को साथ लेकर खुश्कीबाग ओवरब्रिज के नीचे उन्हें घेर लिया और गोली चलाने लगे.

हमलावरों के टारगेट पर था निकेश

निकेश ने बताया कि हमलावरों के टार्गेट पर वह था, लेकिन जैसे ही गोली चलने लगी तो वह तेजी से जमीन पर बैठ गया और वहां मौजूद सूरज भागने लगा, जिसे पैर में दो गोली लगी. उन्होंने बताया कि हमलावर पक्ष खुश्कीबाग हाट में रंगदारी के वसूली के अलावा जुआ और लॉटरी का अवैध कारोबार भी वर्षों से कर रहा है. उन्होंने बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व खुश्कीबाग हाट में वहीं के निवासी राजू खान नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. यह घटना भी हाट के वर्चस्व को लेकर हुई थी. गोली से घायल युवक का खुश्कीबाग ओवरब्रिज के नीचे केले का आढ़त है. जहां वह अपने बड़े भाई मिथुन पुरी एवं पिता महेश्वर पुरी के साथ केला बेचने का काम करता है. घायल पक्ष द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया जा रहा है. पुलिस द्वारा घायल युवक से गहन पूछताछ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel