14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत पर शव के साथ तीन घंटे सड़क जाम

रक्षाबंधन की रात घर आए एक युवक की बोलेरो की ठोकर से मौत हो गयी.

बनमनखी. रक्षाबंधन की रात घर आए एक युवक की बोलेरो की ठोकर से मौत हो गयी. हादसा बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसही पंचायत अंतर्गत जीवछपुर गांव के पास बनमनखी-बिहारीगंज मुख्य सड़क पर हुआ. मृतक की पहचान जीवछपुर वार्ड-2 निवासी तरुण कुमार दास पिता स्व. केदार दास के रूप में हुई है. हादसे की खबर फैलते ही रविवार सुबह करीब छह बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर बनमनखी-बिहारीगंज मार्ग को जीवछपुर के पास जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. तीन घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सूचना पाकर बनमनखी के राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज और थाना अध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया भेजा गया.

रात का खाना खाकर सड़क किनारे टहल रहा था तरुण

मृतक के छोटे भाई के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे तरुण कुमार दास खाना खाकर सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकली. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी और एंबुलेंस से उन्हें पूर्णिया ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

सुपौल के बाइक शोरूम में काम करता था मृतक

मृतक तरुण कुमार दास सुपौल जिले के सिमराही स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में कार्यरत थे. वे चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे और रक्षाबंधन के मौके पर छोटी बहन से राखी बंधवाने घर आए थे. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया. बहन का रो-रो कर बुरा हाल था और वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

सकरी सड़क बनी हादसे का कारण

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी सकरी है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सड़क चौड़ीकरण की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel