भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के केमई निवासी ने नगर पंचायत भवानीपुर सर्किल टोला निवासी पर अपनी नाबालिग बहन का अपहरण करने का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने भवानीपुर थाना कांड संख्या 286/25 दर्ज कर मामला के अनुसंधान की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को दी. सहायक अवर निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थानाक्षेत्र से आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. अग्रेतर कारवाई के लिए न्यायिक हिरसत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

