21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को कंप्यूटर में बनायें दक्ष : डीएम

डीएम एवं एसपी ने पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण

डीएम एवं एसपी ने पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण पूर्णिया.जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने संयुक्त रूप से पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया.मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक डेजी रानी मौजूद थे.जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण में आवासित विधि विवादित किशोरों से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं एवं उनकी जरूरतों के संबंध में पूछा. इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया को बच्चों की रुचि अनुसार पुस्तक, पेंटिंग बुक, पेंसिल आदि को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.साथ ही कंप्यूटर ट्रेनिंग में किशोरों को सक्षम करने का आदेश दिया गया.जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया को पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों की आवश्यकता के अनुसार नये बेड, तकिया एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया. इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण गृह में 24×7 सीसीटीवी को चालू रखने का निदेश दिया गया एवं कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बाल कल्याण समिति का भी निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पर्यवेक्षण गृह एवं बाल कल्याण समिति के कर्मियों हेतु आवास की मरम्मत हेतु प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया.निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा गार्ड को 24 घंटे पर्यवेक्षण गृह में रहने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई ,पूर्णिया को पर्यवेक्षण गृह का संचालन में शत प्रतिशत विभागीय दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel