पूर्णिया. शहर के महबूब खान टोला स्थित किडज़ी जॉनी किड्स स्कूल में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर त्रिदीप के.आर. दास भी उपस्थित थे. विद्यालय की प्रिंसिपल अम्बरीन खान ने सभी को अपने हाथों से पारंपरिक व्यंजन खिलाए और आपसी प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया. पूरे विद्यालय में उत्सव का आनंदमय माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

