भवानीपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कर्पूरी भवन में सोमवार को जीविका तथा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में शिविर में दिव्यांगजनों को जागरूक किया गया. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के 400 से भी अधिक दिव्यांग शामिल हुए. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी ईशा रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका बिनय कुमार एवं प्रशिक्षण अधिकारी जीविका मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . शिविर में सीआरसी पटना के पार्थ सारथी ने दिव्यांग जनों से संबंधित अधिनियम 2016 पर व्यापक रूप से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, सीआरसी के तहत उपलब्ध विभिन्न सेवाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दिव्यांगों को निःशुल्क प्राप्त हाने वाले उपादानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के उपर के लोगों को शारीरिक सहायता के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण निःशुल्क उपलब्ध होने के बारे में बताया. सीआरसी पटना के भारतभूषण ने दिव्यांगता के प्रकार तथा आवश्यक दस्तावेज के निर्माण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब दिव्यांगता श्रेणी में प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की सेवाओं के लिए यूपीआइडी कार्ड का होना आवश्यक है. जीविका के बीपीएम बिनय कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा रहा है इस अवसर पर जीविका प्रखंड कार्यालय के सौरभ कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

