प्रतिनिधि, बनमनखी. सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नं 15 पूर्व टोला ऋषिदेव टोला में चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को सहकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इसमें धान – गेहूं अधिप्राप्ति , फसल बीमा,सहकारी ऋण,कृषि यंत्रीकरण, सीएससी सहित अन्य सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. पैक्स अध्यक्ष आलोक अकेला ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से यदि किसान की फसल को नुकसान होता है तो वे सरकारी एप के माध्यम से आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर चांदपुर भंगहा पैक्स प्रबंधक विक्रम राज, कार्यपालक सहायक नितेश सिंह, वार्ड सदस्य अशोक यादव,अभिमन्यु यादव, बिमल यादव, राजेश्वर रिषिदेव,चेतो रिषिदेव, अनिल वर्मा, मनोज यादव, नंदकिशोर यादव ,मंजू देवी, अमिला देवी, गायत्री देवी सहित अन्य किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है