प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र के रघुवंशनगर राजधाट,सिरसिया, देवरी, गहिल स्थान,सुखासन कोठी,भटोत्तर सहित अन्य गांवों में भी प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा का आयोजन किया जाता है लेकिन प्रखंड क्षेत्र में सबसे बड़ा मेला एवं कार्यक्रमो का भव्य आयोजन भटोत्तर गांव में ही होता है. भटोत्तर गांव में काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. कलकत्ता से आये मूर्तिकार मूर्ति निर्माण में जुटे हुए है. मंदिर के साज सज्जा का काम भी तेजी से चल रहा है पूर्णिया जिले के चर्चित गांव भटोत्तर में मां श्यामा मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. . यहां मेला दीपावली के उपरांत दो दिनों तक चलता है. श्यामा स्पोटिंग क्लब भटोत्तर के अध्यक्ष करूण सिंह अन्ना ने बताया कि महिला फुटबॉल मुजफ्फरपुर बनाम पटना एवं पुरूष कटिहार फुटबॉल बनाम पूर्णिया टीम का आयोजन रखा गया है. फुटबॉल मैच में मुख्य अतिथि 22 एवं 23 को मंत्री लेशी सिंह उपस्थित रहेंगी. मां श्याम पूजा समिति धनेश सिंह, सचिव रवि सिंह, बंगट सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, मां श्यामा स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष करूण सिंह अन्ना, सचिव अमरेश सिंह, मेला नाट्य कला समिति अध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह बंबन,सचिव नीरज सिंह सहित भटोत्तर ग्रामवासियों में उमंग देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

