23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां मनसा पूजा अनुष्ठान आज से शुरु

पूर्णिया

पूर्णिया. भट्टा दुर्गाबाडी अवस्थित एक निजी परिसर में प्रसिद्ध संगीत एवं नृत्य गुरु डॉ जयदीप मुखर्जी के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मां मनसा के पूजा अनुष्ठान का भव्य आयोजन आज से शुरु हो रहा है. डॉ मुखर्जी ने बताया कि सावन मास की संक्रांति तिथि को हर वर्ष इस पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर तीन दिनों तक माता विषहरी की पूजा में भक्तगण का समागम होगा. 16 अगस्त शनिवार की रात मां मनसा का अधिवास सजा, उसके उपरांत मंगल आरती और वेदपाठ के साथ पूजा अनुष्ठान की शुरुआत हुई. वही 17 अगस्त शनिवार को अहले सुबह मंगला आरती और नगर कीर्तन के साथ सुबह से शाम तक पूजा अनुष्ठान चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस पुजा आयोजन में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त भी अपनी सभागित दर्ज करते हुए प्रसाद ग्रहण कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपने-अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते है. बताते चलें कि संगीत एवं नृत्य गुरु डॉ जयदीप मुखर्जी के द्वारा यह पूजा आयोजन विगत 37 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इसके प्रति आम भक्तों में अपार आस्था है. हर साल सकड़ो की संख्या में भक्तगण मां का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पूजा पंडाल में आते हैं और मां का प्रसाद ग्रहण करके जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel