पूर्णिया. मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची से हटाये गये जिले के ढाई लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम निर्वाचन विभाग ने कारणों सहित सोमवार को जारी कर दिए हैं. विभाग ने लोगों की सहूलियत के लिए इसे मतदान केंद्र वार प्रकाशित किया है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार जिले के कुल दो लाख 73 हजार 920 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किये गये हैं. ये वैसे मतदाता हैं जिनका या तो निधन हो चुका है या जिनके नाम दो स्थानों पर पंजीकृत हैं अथवा वे दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर गए हैं और जिन्हें घर-घर निरीक्षण के तहत बीएलओ द्वारा उपस्थित नहीं पाया गया. इन सभी कारणों को जारी मतदाता सूची में दर्शाया गया है. मतदाता सूची से बाहर किये गये मतदाता यानि जिनके नाम कट गये हैं, वैसे मतदाताओं के क्षेत्रों वाले नगर परिषद, नगर निगम, नगर पंचायत सहित ग्रामीण पंचायत, प्रखंड कार्यालय और सम्बंधित मतदान केंद्रों तक इस सूची का प्रकाशन किया गया है जहां लोग बाहर किये गए मतदाता से संबंधित पूर्व के संपूर्ण ब्योरे के साथ नाम काटने की वजह दोनों का अवलोकन कर सकेंगे. इसके अलावा लोग विभाग के वेबसाइट पर जाकर खुद भी लॉग इन कर अपना ईपिक नंबर डालकर देख सकते हैं. बताते चलें कि मतदाताओं के लिए एक अगस्त से इस सूची पर अपना दावा और आपत्ति पेश करने का मौका दिया गया है और विभिन्न निर्धारित स्थानों पर यह कार्य भी चल रहा है. वहीं 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
नाम हटाये गये लोगों की विधानसभा वार स्थिति
विधानसभा हटाये गये मतदाताओं की संख्या
अमौर 46948 बायसी 26556 कसबा 35647 बनमनखी 36636 रुपौली 35343 धमदाहा 42930 पूर्णिया 49860डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

