पूर्णिया. कोशी स्नातक निर्वाचक सूची की तैयारियों को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोसी निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी एईआरओ एवं संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में एक समीक्षा बैठक की. उक्त बैठक में कोशी स्नातक निर्वाचक नामावली सूची संबंधी अद्यतन कार्य प्रगति की उन्होंने गहनतापूर्वक समीक्षा की. बैठक में इस बात की जानकारी दी गयी कि निर्वाचक सूची के निर्माण कार्य को लेकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रपत्र बीते 6 नवंबर तक प्राप्त किया गया है वहीं निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन आगामी 25 नवम्बर को किया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने सभी एईआरओ एवं संबंधित पदाधिकारी को उक्त सम्बन्ध में सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

