पूर्णिया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंदिर उफरैल मरंगा में 26 मार्च तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा को लेकर मंगलवार को भव्य एवं आकर्षक कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें समाजसेवी जितेंद्र यादव भी शामिल हुए. इस 9 दिवसीय भागवत कथा में वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक कन्हैया दास द्वारा प्रतिदिन संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा. कथा स्थल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंदिर उफरैल से श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर नदी से जल भरकर कथा स्थल पर पहुंचे तत्पश्चात विधिवत श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य की आत्मा तृप्त हो जाती है.कथा श्रवण से मनुष्य के मन से सभी प्रकार का भय, क्लेश, द्वेष बाहर निकल जाता है और आत्मा शुद्ध हो जाती है. इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, राजेश चौधरी, संजय चौधरी, शिवनंदन यादव, अनंत लाल यादव, जनानंद यादव, उपेन्द्र यादव, रामाशंकर यादव, मुकेश यादव, सरून यादव, छोटू यादव, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार, शंभू यादव, प्रीतम कुमार, अनुकूल कुमार, विपिल जी, मुरारी झा सहित उफरैल, मरंगा, रामनगर, सुभाषनगर, शिवनगर, मिल्की, लालगंज, नेवालाल सहित आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

