केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के रामनगर गांव में कारी कोशी किनारे स्थित प्राचीन चीतेश्वर शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में माता पार्वती की प्रतिमा स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं कुवांरी कन्या शामिल थी. कलशयात्रा कारी कोशी में कलश में पवित्र जल भरकर गाजे- बाजे के साथ चीतेश्वर मंदिर परिसर से निकलकर रामनगर दुर्गा मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंची. लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः प्राचीन चीतेश्वर शिव मंदिर परिसर पहुंचकर नवनिर्मित पार्वती मंदिर के सामने कलश अधिष्ठापन कर पूजा अर्चना की गई.मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि नव निर्मित पार्वती मंदिर में माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित को लेकर छह दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है . 16 अक्टूबरको प्रायश्चित विधान, जलाधिवास एवं कलशयात्रा के बाद 17 अक्टूबरको अन्नाधिवास, 18 अक्टूबर को पुष्पाधिवास एवं फलाधिवास, 19 अक्टूबरको घृताधिवास, शय्याधिवास एवं शिवधुन प्रारम्भ, 20 अक्टूबर को नगर भ्रमण, महास्नान एवं प्राणप्रतिष्ठा और मंगलवार को शिवधुन का समापन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

