20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इको टूरिज्म के रूप में काझा कोठी होगा विकसित : नीतीश मिश्रा

पर्यटन मंत्री ने काझा कोठी का किया भ्रमण

मंत्री लेशी सिंह के साथ उद्योग व पर्यटन मंत्री ने काझा कोठी का किया भ्रमण पूर्णिया. दिल्ली हाट की तर्ज पर काझा कोठी को विकसित करने इरादे से बिहार सरकार के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के साथ काझा कोठी का भ्रमण किया. उद्योग मंत्री ने इस दिशा में शीघ्र विभागीय प्रक्रिया पूरी करने का मंत्री लेशी सिंह को भरोसा दिलाया. मंत्री श्रीमती सिंह की प्रयास की सराहना करते हुए मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि उनके द्वारा बराबर काझा कोठी को विकसित कर पर्यटन क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से काझा कोठी पर्यटन हेतु विकसित करने का निर्णय लिया गया है. मंत्री नीतीश मिश्रा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि दिल्ली हाट की तर्ज पर काझा कोठी को विकसित तो किया जायेगा ही साथ ही इको टूरिज्म के लिए मानक अनुरूप काझा कोठी को बनाकर इसे विकसित किया जायेगा. इसमें इको पार्क आदि समेत कई पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध रहेगी. मंत्री श्रीमती सिंह ने पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को उनके अनुरोध पर काझा कोठी पधारने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही धमदाहा विधानसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि धमदाहा के हर क्षेत्र में विकसित करने के लिए वो संकल्पित हैं. इससे पूर्व जदयू-भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा मंत्री नीतीश मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि काझा कोठी तालाब का सौंदर्यीकरण दिल्ली हाट की तर्ज पर किया जा रहा है. इसके तहत तालाब में बोटिंग की सुविधा, कैफेटेरिया और पिकनिक स्पॉट बनाए जाएंगे. इसके अलावा, 100-150 साल पुराने वृक्षों को संजोकर उनके चारों ओर चबूतरे बनाए जाएंगे और दीवारों पर पेंटिंग करके जगह को और आकर्षक बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाल ही मेन काझा कोठी का दौरा कर चुके हैं. फोटो. 22 पूर्णिया 17-काझा कोठी का भ्रमण करते मंत्री नीतीश मिश्रा साथ में मंत्री लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel