11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में खुले जूट मिल व मक्का आधारित कारखाना : कांग्रेस

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बिहार एवं केंद्र सरकार से पूर्णिया में जूट मिल के साथ अन्य कृषि उत्पादों पर आधारित कारखाना स्थापित करने की मांग की है.

पूर्णिया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बिहार एवं केंद्र सरकार से पूर्णिया में जूट मिल के साथ अन्य कृषि उत्पादों पर आधारित कारखाना स्थापित करने की मांग की है. यहां जारी बयान में श्री यादव ने कहा है कि जब तक इस इलाके में मिल या कारखाना नहीं खुलेगा तब तक किसानों को जूट की उचित कीमत नहीं मिलेगी. श्री यादव ने विडंबना बताते हुए कहा कि जूट की खेती बिहार के किसान कर रहे है, पूंजी और मेहनत बिहार के किसानों की लग रही है, फसल तैयार कर रेशा यहां के किसान निकाल रहे हैं पर जूट का दाम बंगाल तय कर रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की मोनोपोली के कारण यहां के किसान जूट की खेते से विमुख हो रहे हैं. श्री यादव ने कृषि और उद्योग को बढ़ावा दिए जाने की घोषणाओं का स्वागत किया है और कहा है कि यदि सरकार सही मायने में इलाके के किसानों का हित चाहती है तो पूर्णिया जिले में जूट और मक्का से संबंधित आधुनिक मिल और फैक्ट्री लगाए. इससे एक तरफ जहां किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ रोजगार की बढ़ेंगे और फिर स्वाभाविक रूप से पलायन रुकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel