राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला प्रशासन की ओर से एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जिले के विभिन्न मीडिया घरानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा विषय पर केंद्रित इस परिचर्चा में प्रेस की भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर व्यापक चर्चा की गयी.कार्यक्रम में डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि पत्रकारों को सच्चाई के मार्ग का चयन करना चाहिए. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में प्रेस मीडिया की भूमिकाओं को सराहते हुए कहा कि गलत या झूठी खबरें प्रसारित करने वाले कोई एक ही पत्रकार होते हैं, लेकिन बदनामी पत्रकार समाज की हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस देश में प्रेस काउंसिल भी स्थापित है, जिनके द्वारा समय-समय पर पत्रकारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैंं लेकिन कुछ पत्रकारों की ना समझी की वजह से की गयी गलत रिपोर्टिंग संपूर्ण प्रेस मीडिया जगत की बदनामी का सबब बन जाती है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने भी पत्रकारों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति विश्वसनीयता बनाये रखने की अपील की. कार्यक्रम के आखिर में जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार ने परिचर्चा में शामिल सभी पत्रकारों का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

