पूर्णिया. जिले के सभी प्रखंडों में आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च तक क्रमवार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक निजी सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा 1100 बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेगी. उप महाप्रबंधक जय कृष्ण गुप्ता ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है. सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर और हाउसकीपिंग पद पर बहाली होगी. इसके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएशन पास व एनसीसी सी व बी के लिए अभ्यर्थी को छूट, हाउसकीपिंग के लिए आठवीं पास लंबाई 165 सीएम सुरक्षा जवान के लिए,170 सीएम, सुपरवाइजर अनिवार्य है. सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जायेगी. चयनित अभ्यर्थी को साथ ही नियुक्ति पत्र भी दी जायेगी.
प्रखंडवार आयोजित होने वाले जॉब कैंप
24 फरवरी को बैसा ब्लॉक परिसर25 फरवरी को अमौर ब्लॉक परिसर27 फरवरी को बायसी ब्लॉक परिसर28 फरवरी को डगरूआ ब्लॉक परिसर
01 मार्च को श्रीनगर ब्लॉक परिसर03 मार्च को भवानीपुर ब्लॉक परिसर04 मार्च को बनमनखी ब्लॉक परिसर05 मार्च को जलालगढ़ ब्लॉक परिसर
06 मार्च को कसबा ब्लॉक परिसर07 मार्च को कृत्यानंद नगर ब्लॉक परिसर08 मार्च को धमदाहा ब्लॉक परिसर10 मार्च को रुपौली ब्लॉक परिसर
11 मार्च को पूर्णिया पूर्व ब्लाक परिसर12 मार्च को बरहरा कोठी ब्लॉक परिसरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

