मधुबनी थाना क्षेत्र के चूनापुर रोड स्थित शांति नगर मोहल्ले में हुई घटना
पूर्णिया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के रिटायर ब्रांच मैनेजर के घर में बीते 10 दिनों में दो बार चोरी की घटना हो गई.चोरी की घटना से घर वाले भयभीत हैं और रतजगा कर रहे हैं.घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के चूनापुर रोड स्थित शांति नगर मोहल्ले में हुई. गृहस्वामी रिटायर ब्रांच मैनेजर कौशल किशोर प्रसाद द्वारा घटना के संबंध में थाना में आवेदन दिया जा रहा है. घटना के संबंध में कौशल किशोर प्रसाद की पत्नी राशि प्रसाद ने बताया कि वह और उनके पति बीते 24 नवंबर को अपने बेटे के पास दिल्ली गये हुए थे. इधर जेठ जी के निधन पर उनका छोटा लड़का बीते 17 दिसंबर को जब शांति नगर पहुंचा, तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और पीतल के बर्तन के अलावा सभी कीमती सामान गायब है. इसके बाद वे लोग भी तीन दिन पहले दिल्ली से शांति नगर पहुंचे.बीते 2 दिनों में चोरों ने लगातार घर पर दस्तक दी.चोर पहले दिन तो चोरी करने में सफल भी रहा. चोरों ने बाथरूम में लगे नल और शॉवर तक को नहीं छोड़ा.जाते-जाते 5 हजार मूल्य के कालीन भी उठा ले गया.शातिर चोर ने घर में घुसते ही उनके कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, जहां वे और उनके पति सो रहे थे. उन्होंने बताया कि चोरी होने के भय से वे लोग शुक्रवार को देर रात तक जगे हुए थे,लेकिन जैसे ही नींद लगी, चोरों ने घटना को अंजाम देने दे दिया. शनिवार की देर रात भी चोर ने उनके घर दस्तक दी, लेकिन आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर चोर बाउंड्री वॉल फांदकर भाग गया. उन्होंने बताया कि चोरों ने अबतक उनके घर दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें लगभग एक लाख मूल्य के कीमती बर्तन व सामान अपने साथ ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

