पूर्णिया. 23 दिसंबर को जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका जलालगढ़ के सौजन्य से इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारद्वाज सिक्यूरिटी, हॉप केयर, नवभारत फर्टिलाइजर, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआइसी , के एम सॉल्यूशन, आगा खान फाउंडेशन, लारसेन एंड टुब्रो, आयंश इंस्टीटूट जैसी प्रतिष्ठित कंपनिया भाग ले रही हैं. जलालगढ़ के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संत कुमार तथा रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रोजगार प्रचार रथ को रवाना किया. यह रथ दो दिनों तक प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर रोजगार मेला के आयोजन के बारे में प्रचार प्रसार करेगा.इस रोजगार मेला में 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवक एवं युवतियों ( 8 वीं से स्नातक तक ) के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे. साथ ही स्वरोजगार से संबधित विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया भी भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

