भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदी द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूकता किया गया. कैंडल मार्च रानी संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) द्वारा निकल गया. इसका नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक विनय कुमार कर रहे थे. कैंडल मार्च भवनदेवी टोला से निकलते हुए मुख्य बाजार ,बस स्टैंड ,दुर्गापुर चौक होते हुए भवन देवी टोला में समाप्त हुआ. प्रखंड परियोजना प्रबन्धक श्री कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है. हमें अपने अधिकार का उपयोग करना चहिए. उन्होंने विशेष रूप से जीविका दीदी को प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मुख्य रूप से घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया ताकि मतदान शत-प्रतिशत हो सके. उन्होंने बताया मतदाता जागरूकता अभियान चुनाव के तीन दिन पूर्व तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

