गुलाबबाग में मनायी गयी अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी की जयंती
जैन समाज ने तेरापंथ भवन में आयोजित की धर्मसभा, भगवान महावीर का दिया संदेश
शोभायात्रा में दिखीं संदेशात्मक झांकियां,दर्शाया गया भगवान महावीर का जीवन चरित्र
पूर्णिया. अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महाबीर स्वामी की जयंती पर गुलाबबाग के जैन समाज की ओर से गुरुवार को तेरापंथ भवन से शोभायात्रा निकाली गई. झमाझम बारिश के बावजूद सुबह आठ बजे निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे पुरुष-महिलाएं शामिल हुए. शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुन: तेरापंथ भवन परिसर में आकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी के जीवन दर्शन पर आधारित झांकियां, धर्म ध्वजा के साथ लोग चल रहे थे. शोभा यात्रा में बच्चे भगवान महावीर का रूप धारण कर गाड़ी पर सवार होकर समाज को शांति का संदेश देते रहे. नगर भ्रमण के दौरान समाज के लोगों ने प्रभु की वाणी ‘जियो और जीने दो का मानवता को संदेश दिया और भगवान महावीर स्वामी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. बाद में तेरापंथ भवन में आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी एवं समणी संघ प्रज्ञा जी के सानिध्य में धर्मसभा का आयोजन किया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला के बच्चे गिवा श्रीमाल एवं ने महावीर अष्टकम द्वारा हुआ. सभाध्यक्ष सुशील जी संचेती एवं मंत्री सुनील जी भंसाली द्वारा अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. ज्ञानशाला, तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ महिला मंडल ने भी अपनी अलग-अलग प्रस्तुति दी. इससे पहले महापौर विभा कुमारी द्वारा सुनौली चौक-सिटी रोड का नामकरण महावीर पथ किया गया. समणी संघ प्रज्ञा जी नेभगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और त्याग के विषय में विस्तृत जानकारी दी जबकि समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी ने कहा कि बिहार में भगवान महावीर का जन्म हुआ और निर्वाण भी बिहार के पावापूरी में हुआ. आज महावीर की भूमि पर भगवान महावीर के नाम से इस पथ का नामकरण प्रसन्नता की बात है. इस अवसर पर महापौर विभा कुमारी, विधायक विजय खेमका,समाजसेवी जितेन्द्र यादव उपमहापौर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी भोला गुप्ता आदि ने भी अपनी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन सभा मंत्री सुनील भंसाली ने किया जबकि संचालन सभा केउपाध्यक्ष मनोज कुमार पुगलिया कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है