बैठक में ई-संबंधन के नवीकरण की जरूरत पर दिया गया जोर
पोर्टल नहीं खुलने से उत्पन्न समस्याओं के निदान पर भी हुआ विचार-विमर्श
पूर्णिया. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक में एक तरफ जहां राज्य स्तर पर होने वाले समारोह पर विचार विमर्श किया गया, वहीं दूसरी ओर संगठन के नये अधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलायी गयी. शहर से सटे लालगंज में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा कर रहे थे. बैठक में कई संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की गयी और ई-संबंधन के नवीकरण एवं आरटीई से जुड़ी समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किया गया.
इस क्रम में जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने संगठन के तीन पदाधिकारी क्रमश: संरक्षक पद पर ग्रीन फील्ड स्कूल के निदेशक राजीव कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक पद पर पूर्णिया पब्लिक स्कूल बरसोनी के निदेशक राजेश कुमार सिंह तथा माउंट लिटरा पूर्णिया के निदेशक उदय कुमार सिंह को शपथ दिलायी. आउट ऑफ पूर्णिया होने के कारण इंडियन पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित वर्मा शपथ से वंचित रह गए. तय किया गया कि अगली बैठक में उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. बैठक में आगामी 14 सितंबर को पटना के रविन्द्र भवन में प्रस्तावित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गयी और कई निर्णय लिए गये. यह तय किया गया कि इसमें अधिक से अधिक संख्या में पूर्णिया की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.ई-संबंधन के नवीकरण पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष डॉ सिन्हा ने एक्शन कमेटी के गठन की आवश्यकता बतायी और पोर्टल नहीं खुलने की समस्या पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अप्लाई करने के लिए पोर्टल का खुलना जरूरी है. इस पर कोषाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह ने कई तकनीकी बातें रखी. अध्यक्ष डॉ सिन्हा ने आरटीई पर अपनी बातें रखने के लिए सचिव राजेश कुमार झा को कहा. श्री झा ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत देय राशि को लेकर डाटा की मांग करने पर मौखिक जानकारी दी गयी कि पूर्णिया के लगभग 100 स्कूल की राशि आई है, जिसमें 13 स्कूलों की राशि निर्गत कर दी गयी है. शेष राशि मार्च से पहले तक निर्गत करने की बात बतायी गयी. उन्होंने बताया कि धमदाहा, बायसी, डगरवा, मीरगंज, कसबा, जलालगढ़ को जांच के बाद भी राशि निर्गत नहीं हो सकी है. इसके लिए जवाब मांगा गया है. यदि जवाब नहीं आया तो एक्शन कमेटी के माध्यम से बात रखी जाएगी.
कार्यों के शीघ्र निष्पादन के लिए कमेटी की घोषणा
बैठक में कार्यों के शीघ्र निष्पादन के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें जिला सचिव राजेश कुमार झा, संरक्षक राजीव कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष निकेश गिलगाल, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव गौतम कुमार झा, कार्यकारी समिति के सदस्यों ने अपनी बातें रखी. अध्यक्ष डॉ सिन्हा ने समय पर सब दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया. जिला सचिव सह जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. विद्या विहार के प्राचार्य निखिल रंजन, डॉ अजय सिन्हा, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, गौतम कुमार झा, केके मसी, करण अर्जुन, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, निलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, मोहम्मद जी आदि बैठक में मौजूद थे. तय किया गया कि अगली बैठक आगामी पांच अक्टूबर को विद्या विहार स्कूल परोरा में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

