पूर्णिया. भाजपा के राष्ट्रीय महिला प्रवासी विस्तारक कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मालती गिलिवा के नेतृत्व में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और पंचायतों में महिला मोर्चा द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने बक्साघाट,श्रीधाम, माधोपाड़ा, रामबाग, नया टोला, ततमा टोला, रुई गोला, भट्ठा बाजार, मोती नगर, मधुबनी सहित कई स्थल पर जाकर महिलाओं को निमंत्रण पत्र भेंट की और उन्हें 15 सितंबर दोपहर 1 बजे गुलाबबाग शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा में भाग लेने का आमंत्रण दिया. प्रदेश नेत्री मालती गिलिवा ने कहा कि एनडीए की सरकार में महिलाओं का मान और सम्मान लगातार बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से महिलाओं को न सिर्फ उद्यमिता योजना के तहत प्रोत्साहन मिला है बल्कि नौकरी में आरक्षण, मानदेय वृद्धि और विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं को नई पहचान भी मिली है.इस अभियान में भाजपा नेत्री अनुपमा झा, सरिता राय, पंकज कुमारी, गुंजा बेगानी, इंदु सिंह, सरिता राय, ममता झा, रुपा ऋषि, करुणा झा, राखी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

