धमदाहा. मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुल 5 स्वच्छता साथियों का चयन होगा. इसे लेकर नगर पंचायत मीरगंज कार्यालय में 15 जनवरी को इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इसमें इच्छुक व्यक्ति अपने आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं, उन सभी अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. इस संबंध में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि चयन प्रकिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

