बैसा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रौटा थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव के नेतृत्व में पुअनि मीरा कुमारी ने पुलिस बल के साथ थाना के समीप मुख्य सड़क पर वाहनों की सघन जांच की. चेकिंग के दौरान सड़क पर बिना हेलमेट, कागजात रहित या नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों को रोककर उनके कागजात, डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की गहन जांच की गई. जिन वाहन चालकों के पास आवश्यक कागजात या हेलमेट नहीं थे, उनका चालान काटा गया. पुलिस ने दर्जनों चालकों से जुर्माना वसूला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

