पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को लेकर गठित वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी द्वारा वाहन कोषांग की बैठक की गई, इसमें धमदाहा एवं रूपौली विधान सभा में मतदान दल को वाहन उपलब्ध कराए जाने का आंकलन किया गया एवं चुनाव कार्य में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. बैठक में श्री अनुपम/अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहा, मोहित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धमदाहा एवं धमदाहा अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित थे. इसी क्रम में नोडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी द्वारा बनमनखी विधानसभा के निर्वाचन कार्यो के लिए वाहनों की उपलब्धता सुनीत करने के लिए अनुमंडल कार्यालय बनमनखी में वाहन कोषांग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकआहूत की गई. बैठक में बनमनखी विधान सभा में मतदान दल को वाहन उपलब्ध कराए जाने का आंकलन किया गया एवं चुनाव कार्य में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. बैठक में संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

