पर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला स्तर पर गठित जांच दल द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा उर्वरक की कालाबाजारी को नियंत्रित करने के लिए बायसी अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

