प्रतिनिधि, हरदा. कामाख्यास्थान ओपी थानाक्षेत्र के सहरा पंचायत के सीमाना संथाली टोल वार्ड नंबर 5 में पिछले 5 अप्रैल को गैस सिलेंडर बदलने के क्रम में आग लग गयी थी. इस हादसे में झुलसने से घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक राजेश यादव वार्ड नंबर 8 के स्व. रामविलास यादव का 32 वर्षीय पुत्र था. जानकारी के अनुसार सीमाना संथाली टोल के वार्ड नंबर 5 के सुप्पल मरांडी के यहां मृतक एक सिलेंडर से गैस दूसरे गैस में पलट रहा था. बगल में सुप्पल मरांडी की पत्नी चूल्हा भी जला रही थी. देखते ही देखते मृतक के पूरे शरीर में आग लग गई . गृहस्वामी सुप्पल मरांडी की पत्नी का भी पैर जल गया . पटना में इलाज के दौरान सोमवार की संध्या युवक की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद सहरा में शव आते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. कामाख्या स्थान ओपी थानाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि केस लिया गया है. इधर, मृतक की पत्नी आरती देवी का रो रोकर बेहोश हो जाती है. दो पुत्री लक्ष्मी, सुगम कुमारी, एक पुत्र आदित्य कुमार समेत पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है. धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव, सहरा पैक्स अध्यक्ष बीरबल यादव,पूर्व समिति सदस्य निर्मल यादव, मुखिया प्रतिनिधि किशोर रजक, वार्ड सदस्य गोपाल प्रसाद साह,राजद पंचायत अध्यक्ष मो मौकीम आलम आदि ने शोकोकुल परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है