डीआरयूसीसी मेम्बर ने समस्तीपुर डीआरएम के समक्ष रखी मांग
वाशिंग पिट, सीसीटीवी कैमरा, हाई लेवल प्लेटफॉर्म निर्माण की मांग
पूर्णिया. डीआरयूसीसी मेम्बर सह सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन आए समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की और रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे का मजबूत करने की जरुरत पर जोर दिया. श्री यादव ने कुल नौ बिंदुओं पर मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकृष्ठ किया. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की, जिससे सीमांचल के लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके. इसके साथ ही स्टेशन पर वाशिंग पिट की स्थापना, आपातकालीन स्थिति में बिजली आपूर्ति के लिए जेनरेटर, और बिजली कटने पर रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था की जरुरत बतायी. सुरक्षा की दृष्टि से को सीसीटीवी कैमरा लगाने, सुविधा के लिए वेटिंग रूम में फर्नीचर और एसी, आरओ से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण तथा लिफ्ट और एस्केलेटर की स्थापना की भी मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को आधुनिक और सुसज्जित सुविधाओं से लैस किया जाए. इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी. श्री यादव ने आशा व्यक्त की कि रेलवे प्रशासन इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करेगा ताकि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को प्रदेश के आदर्श स्टेशनों में शामिल किया जा सके। इस मौके पर मो जावेद, विशाल यादव, प्रियांशु मंडल, अमित आंनद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

