अनाधिकृत व्यक्तियों के स्टेडियम में प्रवेश करने पर लगी रोक पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया.इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और अनुशासित माहौल सुनिश्चित करना है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई लोग बिना पहचान पत्र के स्टेडियम में प्रवेश कर चुके थे. उन्होंने ऐसे सभी अनाधिकृत व्यक्तियों को तुरंत स्टेडियम से बाहर निकलने का निर्देश दिया.साथ ही, उन्होंने मुख्य द्वार पर तैनात गार्ड को यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिया कि भविष्य में केवल वैध पहचान पत्र वाले खिलाड़ियों और संबंधित कर्मियों को ही प्रवेश दिया जाये. जिला खेल पदाधिकारी ने स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई की जांच की और उन्हें बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से बात की और उनके अनुभव पूछे. खिलाड़ियों ने जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेडियम में मिल रही सुविधाओं, खासकर लाइव मैच जैसी सुविधाओं से उनके प्रशिक्षण में काफी सुधार हुआ है. खिलाड़ियों ने यह भी वादा किया कि वे बेहतर प्रदर्शन कर पूर्णिया और राज्य का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे.इस मौके पर, जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि स्टेडियम का उपयोग केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए ही हो सके, जिससे उनका प्रशिक्षण बाधित न हो. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरे मन से अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

