बैसा. निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर महफूज़ आलम ने शनिवार को मजगामा हाट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया. इंजीनियर महफूज आलम ने कहा कि अमौर की तरक्की किसी एक व्यक्ति के बूते नहीं हो सकती, इसके लिए एक मजबूत राजनीतिक प्लेटफॉर्म और जनता का सहयोग आवश्यक है. बहुत सोच-विचार और साथियों से चर्चा के बाद हमने निर्णय लिया कि अमौर की बेहतरी के लिए कांग्रेस ही वह मंच है जो इस सपने को साकार कर सकती है. श्री मस्तान के बारे में उन्होंने कहा कि वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि अमौर की पहचान और धरोहर हैं. उन्होंने दशकों तक इस क्षेत्र की सेवा की है और जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं. अब जब उन्हें हमारी जरूरत है, तो उनसे मुंह मोड़ना किसी बेटे के लिए बेअदबी से कम नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

