भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के सिसवा गांव में एकदिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन महर्षि दलबहादुर बाबा की स्मृति में सोमवार को आयोजित किया गया. स्मृति में नगर पंचायत भवानीपुर के निवासी दिलीप भगत ने जमीन देकर सत्संग भवन का निर्माण कराया था. नवनिर्मित संतमत सत्संग मंदिर का लोकार्पण व उद्घाटन हेतु पूज्यपाद महर्षि संतमत के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने नवनिर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर एकदिवसीय सत्संग एवं भंडारा का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में अररिया जिला के सैदाबाद सिकटी के रामानंद बाबा, नेपाल के सिंधाकटी आश्रम के छोटे बाबा सहित कई महर्षि मेंहीं महाराज के शिष्य पधारे हुए थे . फोटो. 24 पूर्णिया 21- प्रवचन करते स्वामी सत्यानंद महाराज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

