धमदाहा. धमदाहा में जदयू के वरिष्ठ नेता निरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में एक विशेष बैठक में एनडीए प्रत्याशी व मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा विकास और इंसानियत की बात की है. जाति-धर्म की बात ना कभी की हूं और ना कभी करूंगी. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि निरंजन कुशवाहा के जदयू में आने से पार्टी की ताकत कई गुना बढ़ी है. इस मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने कहा कि वे अपने घर लौट आये हैं. इस मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शंभु जयसवाल ,निर्भय यादव, विनय दूवे ,कपूरचंद महतो, मनीष मण्डल सहित कई कार्यकता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

