22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाखिल खारिज व परिमार्जन के सैकड़ों आवेदन लंबित, डीएम ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम

डीएम कुंदन कुमार ने बैठक में दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की.

पूर्णिया. डीएम कुंदन कुमार ने बैठक में दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में कुल 5697 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित हैं. इसमें 35 दिन से ज्यादा के 1958 आवेदन, 75 दिन से ज्यादा के 526 आवेदन तथा 60 दिन से ज्यादा 4190 आवेदन लंबित हैं. डीएम द्वारा 75 दिन से ज्यादा समय से लंबित सभी आवेदनों को एक सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया. इसी प्रकार 60 दिन से ज्यादा समय से लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु अभी से ही संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करवाने का निर्देश अपर समाहर्ता तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया को दिया. पूर्णिया पूर्व में सबसे ज्यादा 1781 आवेदन, के नगर प्रखंड में 686 आवेदन तथा डगरूआ में 462 आवेदन लंबित हैं. इसके पश्चात डीएम कुंदन कुमार ने परिमार्जन की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम पाया गया कि रेक्टिफिफिकेशन इन डिजिटाइज्ड जमाबंदी के लिए प्राप्त कुल 63797 आवेदन में से 56094 आवेदन निष्पादित हो गया है तथा 7748 आवेदन लंबित है. सबसे ज्यादा पूर्णिया पूर्व में 1706 आवेदन, के नगर में 1177 तथा रूपौली में 1021 आवेदन लंबित है. परिमार्जन में ऑनलाइन अनुपलब्ध जमाबंदी के लिए किए गए आवेदनों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 28767 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे से 20242 आवेदन निष्पादित किए गया तथा 8529 आवेदन लंबित पाये गये. सबसे ज्यादा पूर्णिया 1663 आवेदन, के नगर अंचल में 1110 तथा रूपौली में 1021 आवेदन लंबित पाये गये .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel