25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

किराये के मकान से भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद

दो लोगों को किया गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुलिस ने 2894 बोतल कफ सिरप के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार पूर्णिया. सहायक खजांची थाना पुलिस ने माधोपाड़ा स्थित किराये के एक मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि माधोपाड़ा स्थित रूहुल अमीन, पिता-हाजी अमीरूद्दीन के घर में रह रहे किरायेदार राजा खान के द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप रखकर खरीद-बिक्री की जा रही है. प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ माधोपाड़ा स्थित रूहुल अमीन के घर पहुंची. इस दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः मो० इस्तियाक आलम, उम्र-42 वर्ष, पिता-स्व० एनुल हक, सा०-बसंतपुर, वार्ड नं0-46, थाना-सदर, जिला पूर्णिया तथा राजा खान, उम्र 33 वर्ष, पिता-अली मो. खान, सा.-फरीमगोला, वार्ड नं0-03, थाना-किशनगंज, जिला- किशनगंज बताया. पकड़ाये व्यक्तियों एवं उनके कमरे की विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उनके कमरे से कुल-2894 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप (प्रत्येक 100 एमएल का), एवं उनके पास से तीन मोबाइल, एक चारपहिया वाहन एवं एक बुलेट बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार के आलावा पुअनि कुमार पंकज, पुअनि तनुजा कुमारी, पीटीसी/187- पप्पू कुमार सिंह, सि0/28-बलराम दूबे तथा सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो- 1 पूर्णिया 21- बरामद कफ सिरप को दर्शाती पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel