प्रतिनिधि अमौर. अमौर प्रखंड के कसबा-गेरूआ मार्ग पर रसेली घाट पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर देख क्षेत्रवासी उत्साहित हैं. ज्ञात हो कि इस रसेली घाट पुल का निर्माण कार्य पिछले 10 साल से लंबित रहा है. इस पुल कानिर्माण कार्य पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 30 करोड़ 74 लाख 05 हजार,700 राशि की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें 02 स्पेन का अतिरिक्त पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. इस पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए नदी की धारा को विपरीत दिशा की ओर मोड़ने के लिए नदी चिराई कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावे पाइलिंग के लिए नदी में मिट्टी भराई का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है और शीघ्र ही पाइसिंग कार्य प्रारंभ होने जा रहा है. जिसे देख क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है. ज्ञात हो कि साल 2014 में तत्कालीन विधायक सबा जफर की पहल पर सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी ने 13.25 करोड़ की लागत से पुल का शिलान्यास किया था. कुछ वर्षो के बाद इसके निर्माण कार्य पर पूरी तरह से ग्रहण लग गया. इसके रूके कार्य को दोबारा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जो बीच बीच मे विरोध प्रदर्शन, धरना, सड़क जाम व आन्दोलनात्मक कदम उठाये.साल 2020 में पुल का निर्माण कार्य पूरा तो हुआ पर इसके बनने के बाद भी इस पुल पर आवागमन सुलभ नहीं हो पाया क्योंकि विगत वर्षो में परमान नदी ने रसेली घाट पुल निर्माण स्थल को छोड़कर अपनी दिशा बदल ली .इसके कारण यह पुल का निर्माण निरर्थक साबित होने लगा. अब नये सिरे से राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत मिलने के बाद पूर्व के संवेदक इण्डियन प्रोग्रेसिव कन्सट्रक्सन देवघर द्वारा रसेली घाट पुल का पुन: पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ किया गया है .निर्माण कार्य प्रगति पर देख क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है और लोगों को उम्मीद जगी है कि अब उन्हें यातायात की गंभीर संकटों से निजात मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है