पूर्णिया. रविवार की सुबह भारतीय योग संस्थान, पूर्णिया के बैनर तले बी बी एम विद्यालय के प्रांगण मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें योग के साथ चंदन और फूलों के साथ पूर्ण रूप से यौगिक विधि से होली खेली जायेगी. इसके साथ ही होली गाने और बजाने का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान पूर्णिया के सभी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. यह जानकारी भारतीय योग संस्थान के जिला संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है