केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के केनगर चौक पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक सड़क किनारे लगी फल की दुकान को तोडते हुए एक बिजली खंभा में जा टकराया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ आशीष कुमार तथा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. हाइवा ट्रक बीच सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर खड़ा हो जाने से सड़क के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़े वाहन से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई.जहाँ बड़ी मशक्कत के बाद केनगर थाना पुलिस ने ट्रक को सड़क से कुछ हटा कर आवाजाही को बहाल करवाया. मालूम हो की डब्लू बी 59 डी 1404 हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर फल एवं सब्जी दुकान में घुसने पर हुई क्षति से फल विक्रेता खुशबू कुमारी एवं सब्जी विक्रेता चांदनी देवी को हजारों का नुकसान पहुंचा है.थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि फिलहाल ट्रक घटनास्थल पर ही क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ा है. घटना को लेकर किसी व्यक्ति द्बारा लिखित शिकायत करने पर ट्रक को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

