जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र के रुपौली दक्षिण पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर व रूपेश्वरी ओपी प्रांगण के गेट के पास लाखों रुपए की लागत से लगी हाई मास्ट लाइट पिछले कई माह से बंद पड़ी है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया पिछले दो-तीन माह से यह हाई मास्ट लाइट बिलकुल बंद है, जबकि यहां पर दुर्गा पूजा मेला भी लगाया जाता है. उसके साथ-साथ इस जगह पर रूपेश्वरी ओपी थाना बना हुआ है, जबकि रूपेश्वरी ओपी थाना में लगातार आसपास के लोगों को अपनी समस्या को लेकर आना जाना लगा रहता है. यदि लाइट सही कर दी जाती है, तो लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. ग्रामीण आनंद कुमार, त्रिभुवन कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, गौतम पटेल आदि ने प्रशासन का ध्यान दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

