बीकोठी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा कोठी के स्वास्थ्यकर्मियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मी विनोद कुमार पंडित ने उपस्थित लोगों से मतदान के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि एक मत हमारे एवं हमारे बच्चों के भविष्य को रौशन कर सकता है. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु हर हाल में मतदान करने की अपील की. वहीं एएनएम पिंकी कुमारी नेपहले मतदान,फिर जलपान का नारा देते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है .जिस प्रकार किसी भी पर्व पर हम पहले पूजा करते हैं, उसी प्रकार मतदान के दिन पहले मतदान कर फिर अन्य कार्य करें. इस अवसर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में पवन कुमार निराला,कमल चौधरी,जयप्रकाश राम, विनोद कुमार पंडित,राजेश कुमार, विवेकानंद कुमार, एएनएम पिंकी कुमारी,रिकू कुमारी,आशा कुमारी,अंशू कुमारी,आशा रीता देवी,संतोष कुमार,संजय पासवान सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

