रूपौली. पंजाब से घर आने के क्रम में बीते 25 अक्टूबर की संध्या 5 बजे सीतापुर यूपी में ट्रेन पर अचानक तबीयत खराब होने के बाद एक मजदूर को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक बुद्धन मंडल 42 वर्ष पिता जगरनाथ मंडल ग्राम रामपुर परिहट गोखली टोला वार्ड नंबर 03 नगर पंचायत रूपौली थाना रूपौली जिला पूर्णिया निवासी था. शव का पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार सीतापुर में ही किया गया .बुधन मंडल की पत्नी, तीन बेटी और दो बेटा समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है. मजदूरी के भरोसे ही परिवार का जीवनयापन होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

