12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं अटल जी का नेतृत्व : खेमका

खेमका बोले

पूर्व पीएम बाजपेयी जी की जन्म शताब्दी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

अंग वस्त्र व तुलसी पौधे से सम्मानित हुए जनसंघ काल से जुड़े समर्पित कार्यकर्ता

पूर्णिया. शहर के मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर जनसंघ काल से जुड़े वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सकलदीप राजपाल, कमलेश्वरी मेहता, शकुंतला साह, मंडल अध्यक्ष गोपाल सिन्हा, राजीव राय, राजेश रंजन जैसे पुराने लोग शामिल हैं जिनका सम्मान विधायक विजय खेमका अंग वस्त्र तथा तुलसी का पौधा भेंट कर किया. मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए विधायक श्री खेमका ने कहा कि ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ की भावना, विचारशील राजनीति और जनसेवा को समर्पित अटल जी का नेतृत्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि अटल जी की सुशासन की सोच को आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी साकार कर रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश में चौमुखी विकास हुआ है और भारत का मान विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है. एनडीए की नई सरकार में बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हुई है. न्याय के साथ विकास और सुशासन की सरकार में किसी को भी मनमानी करने की छूट नहीं है. अपराधी की जगह जेल में है तथा भ्रष्ट अधिकारी पर करवाई हो रही है. इससे पूर्व रानीपतरा में ग्रमीण भाजपा मंडल द्वारा आयोजित अटल जयंती पर विधायक खेमका ने भारत रत्न, शिक्षाविद हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी को याद कर नमन किया तथा तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी के धर्मिक तथा औषधिय महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में भाजपा के पानो देवी, सुकेश पाल, बीरेंद्र सिंह, बिनोद मेहता, अजित सिन्हा, मिथलेश पोद्दार, नूतन श्रीवास्तव, बिनोद सिन्हा, राखी देवी, चंद्रकिशोर भगत, रामानंद महलदार, सुनीति सिन्हा, ममता झा, निरंजन झा, सोनू सिंह, सम्राट, प्रभात, राजेश गोश्वामी, पनियर पासवान सहित शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel