अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पूर्व मुखिया सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में मो मुस्लिम आलम पिता शेख सुद्धु, साकिन भवानीपुर, अमौर, पूर्णिया ने अमौर थाना कांड संख्या 338/25 के तहत मुख्य आरोपित मो ममनून हुसेन सहित दस नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें बताया है कि 04 अगस्त को 10.30 बजे दिन में उसका पुत्र मो सज्जाद पूर्व उपमुखिया अपनी मोटरसाइकिल से अमौर जा रहा था. रास्ते में उसी गांव के मो ममनून हुसैन की निजी जमीन पर बने गलीनुमा रास्ते में पहुंचा, तो ममनून ने उसके बेटे की बाइक रोक ली और कहा कि इस रास्ते से जाने नहीं देगे. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. इस पर ममनून ने अपने लोगों को जुटाया और और सभी ने मिलकर मेरे बेटे मो सज्जाद पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी डंडा व लोहे की रड के प्रहार उसे गंभीर रूप जख्मी कर दिया. बचाव में आया मेरा दूसरा लड़का मो आजाद, उसकी पत्नी व बहू पर भी हमला कर घायल कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने उनलोगों को बचाया और अमौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मो सज्जाद व मो आजाद को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख पूर्णिया रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मो मुस्लिम आलम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड पर पुलिस अनुसंधान जारी कर दिया गया है. कांड से जुड़े सभी अभियुक्त फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

