केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के महर्षि मेहीं आश्रम कामा स्थान गोकुलपुर गाव के 60 वर्षीय संत राजेन्द्र बाबा सड़क दुर्घटना में बीते शुक्रवार की शाम घायल हो गये थे. जीएमसीएच पूर्णिया में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वे गुरुवार को गोकुलपुर महर्षि मेहीं आश्रम कामा स्थान से 12 बजे दिन के करीब कटिहार में सत्संग करने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में दिवानगंज के समीप सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शुक्रवार की रात गोकुलपुर महर्षि मेहीं आश्रम में शव आते ही सत्संग प्रेमियों के बीच मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक संत के छोटे भाई मिल्की टोला वार्ड संख्या 12 गोकुलपुर गांव निवासी रामानंद यादव व परमानंद यादव एवं छोटी एक बहन गीता देवी अपने अन्य परिजनों के साथ आश्रम पहुंचे. राजेन्द्र बाबा का दाह संस्कार शनिवार की दोपहर महर्षि मेहीं आश्रम कामा स्थान गोकुलपुर गांव में किया गया. मुखाग्नि महर्षि मेहीं आश्रम के संत बिपिन बाबा ने दी. शव यात्रा में बनमनखी प्रखंड के सिकलीगढ धडहारा गांव के संत देवनारायण बाबा, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार मेहता, संतमत जिला कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य सुबोध मेहता के अलावा सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है