पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर गुटखा और तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि गुटखा और तंबाकू देश के गरीब और श्रमिक वर्ग की ज़िंदगी को खोखला कर रहा है और इसे अब तत्काल रोका जाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि गुटखा आज देश में सबसे आसानी से उपलब्ध और सबसे ज़्यादा उपभोग किया जाने वाला नशा बन चुका है. 2 से 10 रुपये तक के छोटे-छोटे सैशे में बिकने वाला यह “ज़हर ” रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मज़दूरों, खेतिहर किसानों और फुटपाथ पर जीवन गुज़ारने वालों के जीवन को मौत और बर्बादी की ओर धकेल रहा है. यह वर्ग पहले से ही गरीबी और बेरोज़गारी से जूझ रहा है, और गुटखा-तंबाकू की लत उनके परिवार को तबाह कर रही है. पप्पू यादव ने लिखा कि यह केवल स्वास्थ्य की समस्या नहीं है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विनाश की कहानी है. गुटखा में पाए जाने वाले 28 कैंसरकारी रसायन मुंह और गले के कैंसर, हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी घातक बीमारियों का कारण बनते हैं. पिछले 15 वर्षों में करीब 57 लाख लोगों की जान गुटखा-तंबाकू की वजह से गई है. यह केवल आंकड़ों का सवाल नहीं है, बल्कि यह लाखों परिवारों के जीवन और भविष्य का प्रश्न है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

