पूर्णिया. जिले में बीते दिन आयी तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. कई जगहों पर पेड़ टूटकर बिजली के तारों और पोलों पर गिर पड़े, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. इस प्राकृतिक आपदा ने सबसे अधिक नुकसान गरीब किसानों को पहुंचाया, जिनकी मक्का और सब्जी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयीं. क्षेत्र का दौरा करने के बाद पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार से तत्काल राहत एवं क्षतिपूर्ति की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों ने इस बार कर्ज लेकर मक्का और सब्जियों की खेती की थी, लेकिन आंधी और बारिश ने सारी मेहनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया. किसानों के अनुसार फसल कटाई के करीब थी, लेकिन अब लागत भी निकलना मुश्किल हो गया है. सांसद पप्पू यादव ने विशेष रूप से राज्य सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह किया कि फसल क्षति का त्वरित आकलन कर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक हालत पहले से ही डगमगाई हुई है और इस तबाही ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है.अगर समय रहते मदद नहीं मिली तो सैकड़ों परिवार भूख और कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे.उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ आश्वासन नहीं, ज़मीन पर राहत दिखनी चाहिए. साथ ही यह चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे खुद जनआंदोलन की अगुवाई करेंगे और किसानों का हक दिलवाकर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है