19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द शुरू हो सरकार से स्वीकृत योजनाएं : विजय खेमका

विजय खेमका बोले

योजनाओं की प्रगति को लेकर विधायक ने डीएम से की चर्चा पूर्णिया. वर्ष 2025 में केन्द्र एवं राज्य की एनडीए सरकार द्वारा पूर्णिया के लिए स्वीकृत महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर विधायक विजय खेमका ने जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार से विस्तृत चर्चा की. इस दौरान विधायक ने कई प्रमुख योजनाओं के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जाहीर की. विधायक ने बताया कि सरकार की स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत पूर्णिया रंगभूमि मैदान के बगल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बरसौनी में राजकीय बस टर्मिनल, पॉलिटेक्निक चौक के पास प्लेनेटोरियम एवं संग्रहालय भवन, जिला स्कूल मैदान, डीएसए ग्राउंड का सौंदर्यीकरण जैसी योजनायें 2025 में प्रारंभ होनी थीं, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विधायक ने जिला पदाधिकारी से इन सभी योजनाओं को शीघ्र चालू कराने का आग्रह किया. साथ ही शहर के प्राचीन सिटी जगन्नाथ मंदिर, सिटी संगत गुरुद्वारा एवं रानीपतरा सर्वोदय गांधी आश्रम के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. पूर्णिया में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित किया जायेगा विधायक ने स्पष्ट किया पूर्णिया में बिहार सरकार, राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग की भूमि की कोई कमी नहीं है. हांसदा मौजा में रमेली चाप क्षेत्र में लगभग 50 एकड़ से अधिक भूमि, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के बगल में मुरियारी टोली आलमगंज मौजा की 40 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि तथा सिटी सौरा नदी एवं बेलौरी क्षेत्र में लगभग 100 एकड़ से अधिक खाली सरकारी भूमि उपलब्ध है. सरकार की योजनानुसार पूर्णिया सैटेलाइट टाउनशिप विकसित भी किया जायेगा. नये साल में कइ योजनायें होंगी पूर्ण विधायक ने कहा कि वर्ष 2025 में पूर्णिया ने विकास की नयी ऊंचाइयों को छुआ है.भट्ठा बाजार में खादी मॉल, थाना चौक के पास राजकीय जिला पुस्तकालय तथा केंद्रीय कारा के पास आधुनिक मौसम विज्ञान केंद्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसे नए साल 2026 में पूर्णिया की जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही विधायक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु सरकार के विभागीय निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए जिला पदाधिकारी से पहल करने को कहा, ताकि पूर्णिया खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel